'राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजो भले ही उन्हें 14 दिन क्वारंटीन में बिताना पड़े', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान


Dilip Vengsarkar says to help the Indian batsmen BCCI must rush Rahul Dravid to Australia

IND v AUS 2020: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को अपकमिंग मैचों के लिए दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की मदद लेनी चाहिए। शनिवार को, एडिलेड में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान दिलीप वेंगसरकर ने कहा, 'बीसीसीआई को इंडियन टीम की मदद के लिए द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहिए। उन परिस्थितियों में गेंद को कैसे खेला जाए, इस पर कोई भी राहुल द्रविड़ से बेहतर मार्गदर्शन नहीं कर सकता है। उनकी मौजूदगी नेट्स में भारतीय टीम को भारी बढ़ावा देगी।'

दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा, 'पिछले नौ महीनों से कोविड के कारण एनसीए को बंद कर दिया गया है ऐसे में द्रविड़ की मदद ली जा सकती है। यहां तक ​​कि अगर द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया में जाकर 2 हफ्ते क्वारटींन में भी रहना पड़े तो फिर भी सिडनी में तीसरे टेस्ट से पहले वह नेट्स पर भारतीय टीम की मदद के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह समय द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताने का है।'

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिंसबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। मोहम्मद शमी चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते स्वदेश वापस लौट रहे हैं।

close