नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत लगभग 15,000 से ज्यादा पार्कों आते हैं. जिनकी देखभाल दिल्ली नगर निगम करती है. वर्तमान समय में दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित है. उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्कों की डेवलपमेंट और और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इस कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम सबसे आगे है. जिसने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्क्स का डेवलपमेंट और सौंदर्यीकरण भली-भांति तरीके से किया है. वहीं उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में लगातार अपने अंतर्गत आने वाले पार्कों को डेवलप करने में लगा हुआ है.
दिल्ली नगर निगम इन दिनों वित्तीय संकट से जूझ रही है. जिसके चलते निगम को अपने 15000 पार्कों को पूरी तरह से जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डेवलप करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पार्को को मेंटेन करने के लिए मालियों की कमी निगम के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में लगभग 15 हजार से ज्यादा पार्कों की देखभाल वर्तमान समय में दिल्ली नगर निगम के द्वारा की जा रही है. इन सभी पार्कों में मूलभूत रूप से सभी प्रकार की सुविधा नागरिकों को मुहैया कराना दिल्ली नगर निगम की जिम्मेदारी है. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम लगातार पार्कों के अंदर ओपन जिम की स्थापना कर रही हैं. साथ ही बच्चों के खेलने कूदने के लिए झूले भी लगाए जा रहे है.
वहीं अनाधिकृत कॉलोनी अभी भी एक ऐसा क्षेत्र है. जहां रह रहे लोगों के लिए पार्कों की व्यवस्था करना नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि इन कॉलोनियों की स्थापना मास्टर प्लान के तहत नहीं की गई है. साथ ही पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में 221 ऐसे पार्क है. जहां पर धार्मिक संस्थाओं द्वारा मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे की स्थापना की गई है और यह अनाधिकृत रूप से की गई. हालांकि इन सभी धार्मिक संस्थानों की स्थापना कई साल पहले की गई थी. लेकिन अभी तक यहां से इनकरेजमेंट को हटाया नहीं जा सका है.
बहरहाल एंक्रोचमेंट्स को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर में बकायदा शिकायत भी दर्ज करा दी गई है. दिल्ली नगर निगम के तीनों विभाग पूर्वी दक्षिणी और उत्तरी के नेताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम अपनी जमीन और पार्कों के प्रति संवेदनशील है और लगातार राजधानी दिल्ली को हरित दिल्ली बनाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में लोगो को एंक्रोचमेंट करने से भी रोका जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.