नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रिठाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बुध विहार फेस 2 के स्थानीय निवासी कई मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. बुध विहार फेस 2 के निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में सड़क की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि साफ-सफाई का बुरा हाल बना हुआ है और सड़कों पर बिन बरसात पानी भर जाता है.
'आश्वासन के कुछ नहीं मिलता'
लोगों ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल बना हुआ है, लेकिन स्थानीय जनप्रितिनिधि इस तरफ ध्यान देना भी उचित नहीं समझते. कुछ सड़के थी, तो उसको भी तोड़ डाला, जिसके सड़कों की और भी दयनीय स्थिति बन गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की यह समस्या विगत कई वर्षों से है और नेता आते हैं. वायदे करके चले जाते हैं, लेकिन क्षेत्र की हालत जस की तस बनी हुई है. लोगों का कहना है कि जब स्थानीय विधायक या निगम पार्षद के पास शिकायत लेकर जाते हैं, तो वहां पर हमें केवल आश्वासन के कुछ नहीं मिलता.