रायसेन एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बारिश की वजह से प्रदेश में सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई थी। इसकी वजह से किसानों का काफी नुकसान हुआ था। नुकसान का सरकार ने आकलन किया था। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत किसानों के खाते में रायसेन से 1600 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।
इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। दरअसल, 2020 में हुए फसलों के नुकसान की 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। इससे करीब 35.50 लाख किसान लाभान्वित होंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी के अपने वादे को पूरा नहीं किया और राहत राशि भी वितरित नहीं की है। ऋण माफी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने सहकारी बैंकों की स्थिति को नष्ट कर दिया। इसलिए उनकी हालत सुधारने के लिए, हमने 800 करोड़ रुपये दिए हैं।