मुजफ्फरपुर के 3 मजदूरों की नासिक में सिलेंडर विस्फोट से मौत

 


MUZFFAPUR: महाराष्ट्र के नासिक में एक ही कमरे में रहकर मजदूरी करने वाले पांच मजदूरों की सिलेंडर विस्फोट में झुलसकर मौत हो गई और दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. मरने वाले मजदूरों में तीन मुजफ्फरपुर जिले के हैं.

दरअसल महाराष्ट्र के नासिक में सात मजदूर एक ही कमरे में रहकर गुजर बसर कर रहे थे. आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फटने से पांचों की मौत हो गई. जबकि इस घटना में लालगंज के भी दो मजदूर घायल हैं.

पांच लोगों की इलाज के दौरान चार दिसम्बर की देर रात मौत हो गई. सभी मजदूरों के शव को रविवार को एम्बुलेंस से उनके घर भेजा गया. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मृतक के गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

close