नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि परिणाम की घोषणा 15 जुलाई तक कर दी जाएगी.
शिक्षा मंत्री की प्रमुख बातें-
- 4 मई से 10 जून तक चलेंगी परीक्षाएं.
- पूरे मनोबल से तैयारी करें.
- 25-26 देशों में सीबीएसई विद्यालय संचालित हैं.
- विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए भी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षाएं साल 2021 में कुछ देरी से शुरू की जा सकती हैं. पोखरियाल निशंक के मुताबिक अगले साल फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाने का प्रस्ताव नहीं है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जनवरी में होने वाली वाली अन्य प्रक्रियाओं को भी अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
22 दिसंबर को बोर्ड परीक्षाओं के विषय में जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा, 'बोर्ड परीक्षाओं की प्रक्रिया अब जनवरी-फरवरी में आरंभ नहीं की जाएगी.' गौरतलब है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं. वहीं जनवरी माह के दौरान कई प्रकार की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.