शुगर लेवल को करना है कम तो अपने डाइट में इन 5 जादुई चीजों को करें शामिल

diabetes

मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो आज के दिन में हर वर्ग के लोग इससे ग्रसित हैं। इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इस बीमारी में लोगों को अपने खान पान का बेहद ध्यान रखना पड़ता है। इस बीमारी में आपको छोटी से छोटी चीजों का भी ख्याल रखना पड़ता है। सिर्फ खानपान और अपने रहन-सहन से ही इस बीमारी को कंट्रोल हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे फलों में बारे में बताते हैं जिनसे आप अपना सुगर लेवल कंट्रोल में कर पाएंगे।

हरी पत्तेदार सब्ज‍ियां बिगाड़ सकती हैं आपकी सेहत - why you should avoid  green vegetables in monsoon - AajTak

1. हरी पत्तेदार सब्जी
पालक, मेथी व अन्य हरी सब्जियों में विटामिन और खनिज मौजूद होते हैं। इन सब्जियों में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट्स कम मात्रा में पाई जाती है। इससे आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ता नहीं है। इसके अंदर पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से ये दिल और आंखों को बेहद लाभ पहुंचाते हैं।

Haldi ke fayde For Skin : हल्दी फायदेमंद है स्किन के लिए - Turmeric  benefits for healthy skin

2. हल्दी
हल्दी हर किचन में आसानी से मिल जाती है। हल्दी में कर्क्युमिन होने की वजह से यह हमें हृदय रोगों से बचाती है इसके साथ ही शुगर लेवल को कम करने में सहायता करती है।

लहसुन की मदद से पाएं खोई हुई सेक्सुअल पावर, पुरुषों को जरूर करना चाहिए इसका  सेवन |TheHealthSite Hindi

3. लहसुन
लहसुन से हमारे स्वास्थ्य को बेहद लाभ मिलता है। यदि किसी को ब्लड शुगर या कोलेस्ट्रॉल कम करना है तो यह काफी मदद कर सकता है। जिन लोगों को डायबिटीज है उन लोगों को लहसुन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

Tomato In Your Diet Can Help You With Blood Pressure Stress Immunity -  Tamatar Ke Fayde, Health Benefits Of Tomatoes in Hindi: ब्लड शुगर से लेकर  कैंसर तक, इन बीमारियों के लिए

4. टमाटर
टमाटर का जूस मधुमेह वालों के लिए लाभप्रद होता है। सुबह खाली पेट टमाटर के जूस में नमक और काली मिर्च डालकर पीने से काफी फायदा होता है।

benefits of walnuts: रोजाना 4 अखरोट खाएं, कैंसर-डायबीटीज जैसी बीमारियां दूर  भगाएं - eat 4 walnuts daily keep diseases such as cancer diabetes away |  Navbharat Times

5. अखरोट
अखरोट में विटामिन-ई पाया जाता है, यह टाइप-2 डायबिटीज से बचाता है। यह दिल की बीमारियों के लिए भी बहुत मदद करता है। यह न केवल आपके शुगर को कंट्रोल में रखता है बल्कि आपके कॉलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है

close