MADHUBANI: जिले में शराब का अवैध धंधा करने वालों की हिम्मत इनती बढ़ गई है कि वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डर रहे. एक ऐसी ही घटना रहिका थाना क्षेत्र के रहिका पुल के पास घटी. अवैध शराब बेचने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम छापा मारने गई थी. अंधेबाजों और उनके लोगों ने पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया. हमले में रहिका थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस की टीम गुप्त सूचना पर अवैध शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पहुंची थे. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से शराब बेचने के बारे में पूछताछ की तो धंधेबाजों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. नजदीक से कुछ लोगों और महिलाओं ने थानाध्यक्ष के बांये हाथ पर जोर से पत्थर मार दिया, जिससे उनके हाथ की हड्डी टूट गई.