नालंदा में लोगों का फूटा गुस्सा, आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी


NALNDA
: राजगीर थाना इलाके के गिरियक चौक के पास शनिवार की शाम को बदमाशों ने सड़क पर चल रहे आधा दर्जन से अधिक राहगीरों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. इस हादसे में कई लोगों के सिर फट गये. रविवार को इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया.

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सोमनाथ प्रसाद और थानाध्यक्ष संतोष कुमार अस्पताल पहुंच कर घायलों से जानकारी ले रहे हैं. लोगों ने बताया कि अचानक दर्जन भर बदमाश आये और बिना किसी कारण के वहां पर टहल रहे या सब्जी खरीद रहे लोगों को पीटने लगे. इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

इस घटना से लोग हैरान हैं और पुलिस को कोस रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की नाकामी से बदमाशों का हौसला बढ़ गया है. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग निकले थे.


close