नई दिल्ली: राजधानी के दक्षिण पूर्वी जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वेंद्रा ने रविवार को यानी आज मतदाता सूची पंजीकरण कैंपों का दौरा किया. बता दें कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार दक्षिण पूर्वी जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची पंजीकरण कैंप लगाया गया. मतदाता सूची में अपना नाम आगामी 15 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं.
एसडीएम इलेक्शन दक्षिण पूर्वी जिला कृष्ण वीर ने बताया कि मतदाता पंजीकरण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विशेष संशोधन शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि दक्षिण पूर्वी जिले में 12 व 13 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया गया.
दक्षिण पूर्वी जिले के अंतर्गत 7 विधानसभा
वहीं विशेष संशोधन को 1 जनवरी 2021 तक पूरे करने के निर्देश है. इसी के चलते पूरे जिले में 214 मतदान स्थलों पर शिविर लगाकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किए गए. वहीं जो लोग अभी भी फॉर्म भरने से रह गए हैं. वह 15 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम डलवाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि दक्षिण पूर्वी जिले के अंतर्गत 7 विधानसभा आते हैं, जिनमें बदरपुर, संगम विहार, तुगलकाबाद, कालकाजी, ओखला ,जंगपुरा और कस्तूरबा नगर शामिल हैं.