जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता वो किसानों को कर रहे गुमराह: सीएम योगी

अयोध्या कृषि कानून के विरोध के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों किसानों को मनाने में जुटे हैं। वह अलग-अलग जिलों में जाकर किसान सम्मेलन के जरिए किसानों को मनाने और समझाने में लगे हैं। सीएम योगी ने कहा कांट्रेक्‍ट खेती को लेकर विपक्ष किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है। यह दो लोगों के बीच आपसी समझौता है। कांट्रेक्‍ट खेती से किसानों की फसल पर कब्‍जा जैसी बात पूरी तरह से भ्रामक है। सरकार गारंटी ले रही है कि कांट्रेक्‍ट खेती शुरू होने पर किसानों हित का पूरा ख्‍याल रखा जाएगा। इससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अयोध्‍या के कुमारगंज स्थित आचार्य नरेन्‍द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय में आयोजित कृषक भाईयों से संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्‍यमंत्री ने अयोध्‍या, गोरखपुर, बस्‍ती, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर समेत 15 जिलों में कृषि,कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान, पशुपालन, मत्‍सय पालन, सिंचाई की 89.90 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि विपक्ष भ्रामक प्रचार कर रहा है कि कृषि कानून लागू होने के बाद न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) समाप्‍त हो जाएगा और मंडिया बंद हो जाएगी, ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कृषि कानून लागू होने के बाद किसान अपनी फसल कहीं पर भी अच्‍छी कीमत पर बेच सकता है। केन्‍द्र सरकार किसानों के हितों को संरक्षित करने काम लगातार करती आ रही है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चीनी एक्‍सपोर्ट करने वाले किसान भाइयों को एक्‍सपोर्ट सब्सि‍डी जारी करने काम किया जा रहा है। जो जल्‍दी उनके खातों में पहुंच जाएगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयास में है। 

close