जानवरों को ठंड से बचाने के लिए पटना जू में किए गए पुआल और केज हीटर के इंतजाम


PATNA
: राजधानी पटना में ठंड लगातार बढ़ती चली जा रही है. ऐसे में पटना जू के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उद्यान प्रशासन ने उपाय करने शुरू कर दिए हैं. प्रशासन ने जानवरों के लिए केज हीटर और पुआल का इंतजाम किया है.

जू में सांप घर हो या छोटे जानवरों का केज सभी में जानवरों के ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था की गई है. बड़े जानवरों के बाड़े में जगह-जगह पुआल रखा गया है. साथ ही उनके केज में हीटर की व्यवस्था भी की गई है.

निश्चित तौर पर पटना जू में मौजूद कुछ ऐसे भी जानवर है जिसे ठंड में विशेष देखभाल करना होता है. भालू सहित कुछ जानवरो को ठंड से बचाने के लिए गुड़ या अदरक मिला हुआ भोजन भी ठंड में दिया जाता है. इसका भी प्रबंध भी उद्यान प्रशासन ने किया है.

close