टू पीस में दिखा इरा का ग्लैमरस अंदाज, पूल में चिल करती आईं नजर

 

IRA KHAN

फिल्म इंडस्ट्री में परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाने जाने वाले अभिनेता और निर्देशक आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) ग्लैमरस लाइफ ( Glamorous Life) जीती हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली इरा खान (Ira Khan) क्रिएटिव लाइफ पसंद करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फालोइंग भी अच्छी खासी है और फैंस उनके साथ इंटरकनेक्ट होना पसंद करते हैं। इरा हमेशा अपने फैंस से टच में रहना पसंद करती है। इसके लिए वह अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

Ira Khan took a break by taking a dip in the pool
हाल ही में इरा खान (Ira Khan) ने अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टा अकाउंट पर बिकिनी की फोटो शेयर की, जिसमें उनका अंदाज काफी ग्लैमरस दिख रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
Aamir Khan's daughter Ira Khan chills in Lonavala as she poses in pool photos Viral - Lonavala, Aamir Khan's daughter Ira arrives to chill, sometimes read a book and sometimes poses in
सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीर में इरा खान (Ira Khan) ने ब्लैक और येलो कलर का टू पीस पहन रखा है। इस ड्रेस में वह बहुत कैजुअल दिख रही हैं। इस तस्वीर को इंटरनेट पर साझा करते हुए इरा ने कैप्शन लिखा-‘मुझे बहुत कुछ करना है, कभी-कभी आपको अपने लिए एक ब्रेक की भी जरूरत पड़ती है और सबसे पहले तो आपको खुद के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहिए और अब मैं वापस काम पर जा रही हूं, इंतजार के लिए शुक्रिया।’
Ira Khan bikini pics | [PIC INSIDE] Aamir Khan's daughter Ira Khan sizzles in yellow bikini; fan writes 'looking so ravishing'
इसके साथ ही इरा ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह बाथ टब में चिल करती नजर आ रही हैं, साथ ही वह किताब भी पढ़ रही हैं। बता दें कि इरा खान के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलोवर्स हैं
close