इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ड्वेन ब्रावो बने दिल्ली फ्रैंचाइजी के कप्तान, टीम में शामिल हैं कई और जबरदस्त खिलाड़ी


Delhi Bulls elect Dwayne Bravo as their new captain

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो दुनिया भर में अलग-अलग क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के लिए मशहूर है। अब हाल ही में अबू धाबी टी-10 लीग में उन्होंने दिल्ली बुल्स(Delhi Bulls) के साथ अपना संयोजन बैठाया है। ब्रावो ना सिर्फ इस टीम का हिस्सा होंगे बल्कि वह इसकी कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे।

पहले इस टीम की कमान इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों में थी लेकिन पिछली साल खराब प्रदर्शन के कारण और लीग स्टेज में सातवें नंबर पर आने के बाद टीम मैनेजमेंट ने यह जरूरी बदलाव किया है। 

पिछले साल इस टीम के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग थे लेकिन दिल्ली की इस फ्रैंचाइजी ने अब जिम्बाब्वे के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ी एंडी फ्लावर को बतौर कोच नियुक्त किया है। 

इस खबर की पुष्टि खुद दिल्ली बुल्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई है। इस टीम में ब्रावो के अलावा वेस्टइंडीज के ही ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड, तेज गेंदबाज अली खान, अफगानिस्तान के शानदार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी तथा कई और बड़े नाम है। 

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जनवरी साल 2021 से शेख जायेद स्टेडियम में होगा।

close