
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh) की शादी को दो महीने होने वाले हैं।यह कपल सोशल मीडिया पर भी अपने प्यार को जब तब बयां करता रहता है। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने और रोहनप्रीत के रिश्ते को लेकर कपिल शर्मा शो में खुलकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे खुलासे किये जो किसी को नहीं पता थे।

उन्होंने बताया की किस तरह से रोहनप्रीत पहले शादी नहीं करना चाहते थे फिर किस तरह से खुद ही आगे बढ़ कर शादी की बात की। शो में नेहा ने अपनी और रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh) की पहली मुलाकात के बारे में भी खुल कर बताया।

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बताया कि हमारी पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, जब रोहन ऑडिशन देने आये थे। रोहनप्रीत को जिस गाने पर ऑडिशन देना था उसे नेहा ने लिखा था और म्यूजिक भी नेहा ने दिया था।

नेहा से जब सवाल किया गया कि रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh) में कौन -कौन सी ऐसी खूबियां हैं जो उन्हें बेहद पसंद है, तब नेहा ने कहा कि ‘रोहनप्रीत बहुत क्यूट और प्यारे थे और रोहन की ये खूबी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को उनके करीब लाती चली गई।

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने आगे कहा कि वह एक अच्छे इंसान भी हैं और हैंडसम भी हैं।’ वहीं रोहन ने नेहा के बारे में बात करते हुए कहा ‘नेहा से मिलकर उनके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला, रोहन ने कहा कि लोगों को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) जितनी अच्छी लगती है उससे ज्यादा अच्छी वह है।’

किस तरह से उन दोनों बातचीत शुरू हुई इस पर बोले हुए नेहा ने कहा जब शूट खत्म हुआ तो रोहन ने नेहा से उनकी स्नैप चैट आईडी मांगी, लेकिन रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh) ने उन्हें उनके व्हाट्सएप पर मैसेज किया था।
![VIDEO] Kapil Sharma takes the funniest dig at Neha Kakkar, Rohanpreet Singh's honeymoon leaving the newlyweds in splits](https://i.zoomtventertainment.com/story/kapil_sharma_show_neha_kakkar.jpg?tr=w-1200,h-900)
शादी को लेकर बात करते हुए नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बताया कि शुरुआत में एज को लेकर रोहन प्रीत को थोड़ी झिझक हुई थी। वह बार-बार यही कर रहे थे कि मै अभी सिर्फ 25 साल का हूं लेकिन एक दिन खुद उन्होंने अपनी तरफ से बोल दिया कि वह उनके बिना नहीं रह सकते हैं।