राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा स्थित मध्य विद्यालय के पास रविवार की शाम करीब पांच बजे मारपीट के दौरान 25 वर्षीय युवक गोरख राय को गोली मार दी गई। जख्मी युवक उपेंद्र राय उर्फ ढोलक राय का बेटा है। गोली उसे कंधे व हाथ में लगी है। पीएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया है।
घटना के पीछे पैसे के लेनदेन व एक दिन पूर्व हुई मारपीट का बदला लेने को अहम कारण बताया जा रहा है। इस मामले में घायल के परिजनों की ओर से गोली मारने के मुख्य आरोपित रत्नेश, राकेश, राहुल व एक सरपंच के बेटे की लिखित शिकायत दीघा थाने में की गई है। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार चारों आरोपितों की तलाश में जुटी है।
दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार की शाम रत्नेश के साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान विपक्षियों ने रत्नेश को पीट दिया था, जिसके चलते वह खुन्नस खाये था। मारपीट का बदला लेने के लिए वह रविवार को अपने साथियों के साथ मध्य विद्यालय के पास आ धमका। वहां गोरख भी मौजूद था। एक दिन पूर्व हुई मारपीट को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इसी बीच रत्नेश ने गोली चला दी। गोली गोरख के कंधे और हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, आरोपित फायरिंग करते हुये दानापुर के रास्ते फरार हो गये।
घायल के परिजनों का आरोप है कि चारों आरोपित दीघा, दानापुर समेत आसपास में शराब बेचते हैं। जबकि दीघा थाना प्रभारी का कहना था कि रत्नेश शराब बेचता है, इसका कोई रिकार्ड थाने में मौजूद नहीं है। पैसे के लेनदेन के पीछे शराब का कोई मामला जुड़ा है या नहीं, दोनों पक्षों की भूमिका की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।