
भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में रेत के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाये हैं| कृषि मंत्री कमल पटेल (Agricuture Minister) ने दो टूक कहा है कि नर्मदा में रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होगा। मंत्री पटेल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है, वहीं उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि अवैध खनन की सूचना को अनदेखा करने और छिपाने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, कृषि मंत्री कमल पटेल नर्मदा से रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतों से नाराज हैं| सिवनी मालवा और नर्मदा बेल्ट के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान अवैध खनन की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रशासन के अधिकारीयों से चर्चा कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मशीन जब्त करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और चेताया है कि अवैध उत्खनन की शिकायतों को दबाया या छुपाया तो कार्रवाई होगी|