
बीरभूम। पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में ममता को मात देने की भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। टीएमसी समर्थकों की हिंसक भीड़ आए दिन भगवा ब्रिगेड की खात्मे में लगा हुआ है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा समर्थकों का मनोबल बढ़ाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने पश्चिम बंगाल के बीरभूम रोड शो किया। अमित शाह के इस रोड शो में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों की भीड़ देखकर उत्साहित केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा उन्होंने अब तक के अपने पूरे जीवन में इस तरह का रोड शो कभी नहीं देखा। इस दौरान उन्होंने कहा, रोड शो में उमड़ी जनता का उत्साह बता रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनका कितना विश्वास है। जनता का यह उत्साह ममता दीदी के प्रति गुस्से का प्रतीक है।
रोड शो को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जो परिवर्तन होने वाला है, वह विकास के लिए है और इसे और आगे तक ले जाना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया, टीएमसी को मौका दिया। अब एक बार भाजपा को मौका दीजिए। हम 5 वर्षों में सोनार बांग्ला बनाकर रहेंगे। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जिस राज्य की सत्ता में है वह राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ निकला है।
गौरतलब है कि इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं। आज उन्होंने यहां लगातार दूसरी रैली को संबोधित किया। इसी कड़ी में शनिवार को अमित शाह ने यहां के मिदनापुर में रैली को संबोधित किया था। इस दौरान टीएमसी नेता शुभेन्दु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए थे।