पंजाब को पीछे छोड़ मध्य प्रदेश बना अनाज भंडारण का केंद्र : शिवराज सिंह चौहान


 रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जिले के दीवानगंज के जमुनिया खेजड़ा में वेलस्पून कंपनी द्वारा निर्मित कोटिंग पाइप एवं सॉल्यूशन फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि इस दौरान उन्होंने कहा कि नर्मदा जी के एक-एक बूंद पानी का उपयोग करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है. मध्य प्रदेश आज अन्न का भंडार है. हमने 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेंहू किसानों से एमएसपी पर खरीदा और पंजाब को पीछे छोड़कर मध्य प्रदेश नंबर वन हो गया.

CM Shivraj inaugurates the factory
फैक्ट्री का CM शिवराज ने किया शुभारंभ

'मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना और दुनिया के प्रमुख राज्यों में से एक बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है. इस उद्योग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही आर्थिक उन्नति के अवसर भी मिलेंगे. सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश का माहौल बढ़ रहा है. निवेशक प्रदेश के प्रति आकर्षित हो रहे हैंं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती की अपनी सीमा है. रोजगार के लिए अन्य क्षेत्रों को देखना जरूरी है. जिले के लोगों को आसपास ही रोजगार मिल जाए, इसके लिए 600 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बनाए जाएंगे. उन्होंने उद्योगों को भूमि और अन्य सुविधाएं देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश का प्रदेश में माहौल बढ़ रहा है, निवेशक प्रदेश में आ रहे हैं. प्रदेश ने निवेश की नीतियों में बदलाव कर उन्हें उद्योग एवं निवेश के प्रति अनुकूल बनाया है. प्रदेश में उद्योगों के लिए सभी जरूरी संसाधन मौजूद हैं. प्रदेश पावर सरप्लस स्टेट है और हमारी वर्तमान इंस्टाॅलेटेड पाॅवर कैपेसिटी 24000 मेगावाट है.मुख्यमंत्री ने कहा बढ़ रहा निवेश का माहौल

CM Shivraj inaugurates the factory
फैक्ट्री का CM शिवराज ने किया शुभारंभ

'गरीबों के लिए ही तो सरकार होती'

वहीं सीहोर के ग्राम भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय समाज के लोगों को वनाधिकार के प्रमाण पत्र वितरित किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है. गरीब आदिवासियों को अगर किसी ने पट्टा दिया है तो बीजेपी सरकार ने दिया है. जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे हैं सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा. सीएम शिवराज का कहा है कि पिछले सवा साल में कांग्रेस की सरकार ने इन जनजातीय भाइयों और बहनों पर बड़ा अत्याचार किया था. इनकी जमीनें छीनने की कोशिश हो रही थी. मुकदमों में फंसाया गया, ट्रैक्टर पकड़े गए. बीजेपी ने उस अन्याय को दूर किया है.

close