
आज जब खेतों में फसल उगाने वाले किसान सड़कों पर अपने हक की आवाज उठाने के लिए सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुके हैं। तब सरकार लगातार अपनी हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में जुटी है, जिससे किसानों को फायदा पहुंच सके। अब इसी कड़ी में सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विगत बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया। इस फैसले के तहत अब अनाजों से भी एथोनॉल का उत्पादन किया जाएगा। इससे पहले तक महज गन्ने से ही एथोनॉल का उत्पादन किया जाता रहा है, लेकिन अब सरकार के इस फैसले के बाद अनाजों से भी एथोनॉल का उत्पादन किया जाएगा। इस फैसले से किसानों की आय दोगुनी होगी। विगत बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार अनाज से एथोनॉल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। इस दिशा में इथेनॉल उत्पादन करने वाली नई कंपनियों को 4,573 करोड़ रुपये की ब्याज सब्सिडी देगी।