
टीवी जगत की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Producers Ekta Kapoor) को लेकर पिछले काफी समय से कयास लगया जा रहा है कि वह जल्द ही अपने एक खास दोस्त से शादी करने जा रही हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह कयास जल्द ही हकीकत में बदल जायेगा। एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी फिल्मों और सीरियल्स को लेकर तो अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ कम ही बाहर आ पाती हैं, लेकिन हाल ही में एकता ने अपनी अपनी निजी जिन्दगी की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे देख कर फैंस कयास लगाने लगे कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने जिस अंदाज में अपने दोस्त तनवीर बुकवाला (Tanveer Bookwala) के साथ की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की वह देख कर फैंस कहने लगे एकता जल्द ही शादी करने जा रही हैं।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों के साथ एकता ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा वह लिखती हैं- ‘हम बहुत जल्द वहां, मैं आप सभी को जल्द बताऊंगी।’

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की यह पोस्ट शेयर होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी और कमेन्ट की बाढ़ आ गई। कई फैंस यह सोचने को मजबूर हो रहे हैं कि शायद एकता को उनका ड्रीम मैन मिल गया।

इधर तनवीर बुकवाला (Tanveer Bookwala) ने भी सोशल मीडिया पर एकता के साथ की कई तस्वीरें शेयर की और उनके साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा।

तनवीर बुकवाला (Tanveer Bookwala) ने लिखा- ‘दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का वक्त आ रहा है।’ तनवीर के रिएक्शन के बाद से फैन्स और ज्यादा बेसब्र हो रहे हैं।

सभी को यही उम्मीद है कि बहुत जल्द एकता कपूर (Ekta Kapoor) कोई बड़ी गुड न्यूज देने जा रही हैं। वह जल्द ही तनवीर संग अपने रिलेशन पर चुप्पी तोड़ेंगी।

अब बात करें तनवीर के प्रोफेशन की तो वह भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ही जुड़े हैं और खुद को डिंग एंटरटेनमेंट का फाउंडर बताते हैं। हालांकि इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि न तो एकता कपूर ने की है और न ही तनवीर बुकवाला ने।