किस समिति में RJD को मिलेगी जगह, बताए विधानसभा सचिवालय : तेजस्वी


PATNA
: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से पूछा है कि उनकी पार्टी को किस-किस कमेटी में जगह दी जाएगी, इसका ब्योरा दें। गुरुवार को विस अध्यक्ष को भेजे पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने इसके लिए पूर्व से चल रही परम्पराओं का हवाला भी दिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा की संसदीय समितियों का गठन प्रस्तावित है। गठन किए जाने वाली संसदीय समितियों में से राजद को किन-किन समितियों के सभापतित्व का कार्यभार सौंपा जाएगा, इस बाबत टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। मेरे कार्यालय की ओर से इस बाबत बार-बार समिति का नाम भेजने का अनुरोध भी किया गया जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।

तेजस्वी ने कहा कि स्थापित परम्परा है कि पार्टियों को सभा सचिवालय की ओर से संसदीय समितियों का नाम भेजा जाता है। इसके बाद पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों की वरीयता, संसदीय अनुभवों, भौगोलिक व सामाजिक कारकों को ध्यान में रखते हुए सदस्यों का नाम समिति के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष को अनुशंसा की जाती है।

close