
बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने लव-मैरिज की तो किसी ने अरेंज मैरिज. लेकिन कई सितारों की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. बॉलीवुड की ऐसी कई जोड़ियां रही हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते थे मगर जब इनके तलाक की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. तलाक के बाद कई सितारों ने दूसरी व तीसरी शादी भी रचाई. मगर कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने शादी टूटने के बाद दोबारा शादी नहीं की और अब अकेले ही अपनी जिंदगी काट रही हैं. हालांकि, इन अभिनेत्रियों के पूर्व पति दोबारा अपना घर बसा चुके हैं.
रीना दत्ता (Reena Dutta)
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से साल 1986 में हुई थी. लेकिन साल 2002 में दोनों अलग हो गए. पहली शादी टूटने के बाद

आमिर ने फिर से अपना घर बसाया और किरण राव से शादी रचा ली. मगर रीना दत्ता अब भी अकेले जिंदगी काट रही हैं. ये भी पढ़ेंः- अंडरवर्ल्ड के डर से गुमनाम हो गई ये 6 अभिनेत्रियां, किसी ने बदला ठिकाना तो किसी ने छोड़ा देश
अमृता सिंह (Amrita Singh)
बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्रियों में शामिल अमृता सिंह एक जमाने में हिंदी सिनेमा पर राज करती थीं. अमृता ने एक्टर सैफ अली खान से लव-मैरिज की थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों का रिश्ता टूटने की खबर आई.

जिससे हर कोई हैरान था, इस शादी से अमृता-सैफ के दो बच्चे हुए. सारा अली और इब्राहिम. अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद जहां सैफ ने करीना कपूर से शादी कर घर बसा लिया तो अमृता सिंह ने दोबारा शादी नहीं की.
करिश्मा कपूर (karishma Kapoor)
बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी खबरों में रही हैं. करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय से शादी रचाई थी. लेकिन कुछ साल बाद 2016 में तलाक हो गया. अब करिश्मा अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं और दोबारा शादी नहीं की.

करिश्मा ने शादी टूटने के बाद बताया था कि, हनीमून पर उनके पति ने मारपीट की थी और दोस्तों के सामने परोसने की कोशिश की थी. हालांकि, उन्होंने अपनी शादी बचाने को कई मौके दिए पर एक वक्त पर आकर उन्होंने नरक बनी जिंदगी से बाहर निकलने का फैसला किया और अब वह सिंगल ही खुश नजर आती हैं.
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. मलाइका ने अरबाज खान ने शादी की थी. लेकिन शादी के 20 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इनके तलाक की खबर सामने आने के बाद कहा जाना लगा कि, अर्जुन कपूर से बढ़ती नजदीकियां ही तलाक की वजह बनी.

पर असली सच कभी सामने नहीं आया. पहली शादी टूटने के बाद दोनों ने दोबारा शादी नहीं की. हालांकि, मलाइका खुद से छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और अरबाज एक विदेशी मॉडल के साथ रिलेशनशिप में हैं. मलाइका-अरबाज का एक बेटा है. जो मलाइका के साथ रहता है.