टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मौजूदा समय के टॉप-5 बल्लेबाज

 

virat-kohli-steve-smith1

टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे शुद्ध फॉर्मेट हैं. पिछले कुछ समय में वनडे और टी20 फॉर्मेट ने काफी लोकप्रियता हासिल की हैं लेकिन टेस्ट फॉर्मेट की अपनी एक अलग ही पहचान हैं. क्रिकेट खेल खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता हैं कि वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले, लेकिन सभी के लिए ऐसा संभव नहीं हैं.

टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना हमेशा एक बड़ी उपलब्धि माना जाता हैं. सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने बल्लेबाज हैं लेकिन आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टेस्ट में शतक लगाया हैं और अब भी टेस्ट में सक्रिय हैं.

5) रॉस टेलर- 19 शतक (न्यूजीलैंड)

maxresdefault

कीवी दिग्गज रॉस टेलर इस सूची में पांचवे स्थान पर है. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 105 टेस्ट की 183 पारियों में 45.83 की औसत से 7379 रन बनाए हैं. इस दौरान दिग्गज ने 290 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 19 शतक और 34 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.

4) डेविड वॉर्नर- 24 शतक (ऑस्ट्रेलिया)

2i67l6u_david-warner_625x300_02_December_19

ऑस्ट्रेलिया के विस्पोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. खब्बू बल्लेबाज ने अब तक खेले 84 टेस्ट की 155 पारियों में 48.94 की औसत से 7244 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 335 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 24 शतक और 30 अर्द्धशतक भी जड़े हैं.

3) केन विलियम्सन- 24 शतक (न्यूजीलैंड)

Kane-Williamson-Test-AP_571_855

कीवी कप्तान केन विलियम्सन इस सूची में तीसरे स्थान पर है. पिछले तीन टेस्ट में 2 दोहरे शतक और एक शतक लगाने वाले केन ने अब तक 83 टेस्ट में 54.31 की औसत से 7115 रन बनाए हैं, जिसमे 24 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं. जबकि सबसे बड़ी पारी 251 रन रही हैं.

2) स्टीव स्मिथ- 26 शतक (ऑस्ट्रेलिया)

ashes-2019-fourth-test-england-v-australia_34a0dd06-d3bf-11e9-98d7-43b78744c7ea

वर्तमान में टेस्ट के सबसे सफल बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. स्मिथ ने अब तक खेले 75 टेस्ट की 135 पारियों में 61.33 की अद्भुत औसत से 7237 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 26 शतक और 29 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 239 रन रहा हैं.

1) विराट कोहली- 27 शतक (भारत)

भारतीय रन-मशीन विराट कोहली सक्रिय टेस्ट खिलाडियों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 87 टेस्ट की 147 पारियों में 53.41 की औसत से 7318 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 23 अर्द्धशतक लगाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 7 दोहरे शतक भी जड़े हैं.

source- sportsgaliyara.com

close