
वैसे तो सोशल मीडिया की इस दुनिया में बेशुमार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो चर्चा का विषय बनते हैं। इस बीच इसी सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस समय खासा चर्चा में बना हुआ है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान के मुल्तान शहर का बताया जा रहा है, जिसमें महज एक पांच साल का बच्चा एसयूवी गाड़ी चलाता हुआ दिख रहा है। हैरत की बात तो यह है कि इतने सारे चेक प्लाइंट के गुजरने के बाद भी इस गाड़ी की किसी ने भी चेकिंग तक नहीं की है। वहीं जब यह वीडियो सुर्खियों में आया तो पुलिस ने अब इस बच्चे के मां-बाप के तलाश में जुट चुकी है। साथ ही यह विषय़ भी काफी चर्चा में है कि आखिर एक पांच साल के बच्चे को इतनी बड़ी गाड़ी ड्राइव करने के लिए क्यों दे दी गई है।
यह वीडियो पाकिस्तान के मुल्तान शहर का बताया जा रहा है, जो कि उस शहर का सांतवा सबसे बड़ा शहर है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही लोग इस बच्चे के मां-बाप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं कि आखिर इतने कम उम्र में बच्चे को गाड़ी चलाने की इजाजत क्यों दे दी गई। इस बीच एक यूजर ने सोशल म़ीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद जिस तरह का रिएक्शन दिया है। वो इस समय खासा चर्चा में बना हुआ है। यूजर ने लिखा है कि ‘यह वास्तव में पागलपन है, यह वास्तव में गैरजिम्मेदाराना होने से बढ़कर है। परिवार को आसपास के लोगों को छोड़िए, अपने बच्चे तक की फिक्र नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह देखकर मेरा मन विचलित हो गया।’ बहरहाल, अब पुलिस इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कार्रवाई करती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की बाकी की खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए न्यूज इंडिया डैली… !