जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को, 75 फीसद अंकों की अनिवार्यता नहीं : शिक्षा मंत्री

 


नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई, 2021 को होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय है, इसलिए तैयारियों में जुट जाएं.

उन्होंने बताया कि पिछली बार कोरोना के कारण स्थितियां विषम थीं. इससे अभी उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा कि आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसद का मानदंड हटा लिया गया है.

निशंक ने कहा कि इस फैसले का मकसद प्रतिभावान लोगों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर देना है. उन्होंने बताया कि आईआईटी खड़गपुर परीक्षा का आयोजन करेगा.

निशंक ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जेईई एडवांस परीक्षा के लिये 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में इस बार भी छूट दी गयी है.

बता दें कि अलग-अलग रिपोर्टस में दिखाए गए अनुमान के मुताबिक जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए 1.60 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

मीडिया रपटों के मुताबिक 2019 की जेईई एडवांस में 1.73 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.


close