AUS VS IND: शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी का 'लाल रुमाल' से है कनेक्शन, जानिए क्या है माजरा


India vs Australia shubman gill and red handkerchief connection in hindi

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला गरजा है। शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। शुभमन गिल ने सिडनी टेस्ट मैच में 50 रनों की पारी खेली है।

शुभमन गिल बल्लेबाजी के दौरान जेब में लाल रंग का रुमाल रखकर खेलते हुए नजर आए थे। ऐसा पहली बार नहीं है कि शुभमन गिल लाल रंग का रुमाल रखकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हों। इससे पहले भी आईपीएल के दौरान भी उन्हें ऐसा करते देखा गया था। लाल रंग का रुमाल उनके लिए लकी है इस वजह से वह ऐसा करते हैं।

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद गिल ने कहा था कि मैं बैटिंग के दौरान अपने पास हमेशा लाल रुमाल रखता हूं। पहले मैं सफेद रुमाल रखा करता था, लेकिन एक दिन मैंने लाल रुमाल रखा और उस मैच में शतक बना दिया। इसके बाद से मैं लाल रुमाल ही रखने लगा।

शुभमन गिल के अलावा मोहिंदर अमरनाथ, वीरेंद्र सहवाग और स्टीव वॉ जैसे महान खिलाड़ियो को भी बल्लेबाजी के दौरान ऐसा टोटका करते हुए देखा गया है। यही नहीं इस मामले में तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान भी कुछ इसी प्रकार अपना लक आजमाते हैं। जहीर खान पीला रूमाल रखकर गेंदबाजी करने आते थे।

वहीं अगर मैच की बात करें तो सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इस मैच पर पकड़ बनाए हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। फिलहाल पुजारा और कप्तान रहाने क्रीज पर मौजूद हैं।

close