मीडिया रिपोर्ट के अनुसार New York Stock Exchange ने हाल ही में बताया था कि वह तीन बड़ी चीनी टेलीकॉम कंपनियों को डिलिस्ट कर रही है।खबरों के मुताबिक इसके बाद NYSC का अगला निशाना चीन की तीन प्रमुख तेल कंपनियां Cnooc Ltd., China Petroleum and Chemical Corp और PetroChina corp.हैं। ये सभी चीन की offshore कंपनियां हैं जो दूसरे देशों में तेल उत्खनन के क्षेत्र में कार्यरत हैं। हाल ही में ट्रम्प प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ऐसी कंपनियों में अमेरिकी निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनका स्वामित्व चीनी की People’s Liberation Army के पास है।अब इसी आधार पर NYSC ने इन कंपनियों पर कार्रवाई का निर्णय लिया है।
महत्वपूर्ण यह है कि ट्रम्प लगातार चीनी टेलीकॉम सेक्टर के पीछे पड़े रहे। FBI ने अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा भी किया था कि चीन टेलीकॉम सेक्टर का इस्तेमाल दूसरे देशों की तकनीकी चुराने के लिए करता है। इसी के कारण धीरे धीरे टेलीकॉम सेक्टर में चीन की घुसपैठ के खिलाफ वैश्विक शक्तियों ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही शुरू की।
महत्वपूर्ण यह है कि ट्रम्प लगातार चीनी टेलीकॉम सेक्टर के पीछे पड़े रहे। FBI ने अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा भी किया था कि चीन टेलीकॉम सेक्टर का इस्तेमाल दूसरे देशों की तकनीकी चुराने के लिए करता है। इसी के कारण धीरे धीरे टेलीकॉम सेक्टर में चीन की घुसपैठ के खिलाफ वैश्विक शक्तियों ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही शुरू की।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।