शो में किया चौकाने वाला खुलासा
रंजीत ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक चौकाने वाला खुलासा किया। विलेन स्पेशल एपिसोड में रंजीत के गुलशन ग्रोवर और अभिनेत्री बिंदू भी पहुंची थीं। इस एपिसोड का एक प्रोमो देखने को मिला है, जिसमें रंजीत बता रहे हैं कि उनकी पहली फिल्म ‘शर्मीली’ के बाद घरवाले उन पर काफी गुस्सा किए थे। शर्मीली फिल्म में राखी बतौर हिरोइन थी। रंजीश ने बताया कि ‘जब शर्मीली पिक्चर आई तो मुझे घर से निकाल दिया गया” जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों हुआ तो उन्होंने कहा, “उस फिल्म में मैंने राखी के बाल-वाल खींचे थे, उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी।
घरवाले बोले ये कोई काम है, कोई मेजर, ऑफिस, एयर फोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल करो। बाप की नाक कटवा दी। अपना कौन सा मुंह लेकर जाएगा अमृतसर में।’इससे पहले रंजीत ने एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया था कि उनकी मां उन्हें डांटते हुए कहा था कि ‘ कहा-दफा हो जाओ। लड़कियों के कपड़े फाड़ना, इज्जत लूटना..क्या यही सब करते हो? तुमने इतनी नाजुक और खूबसूरत लड़की के साथ बदतमीजी की। तुम्हें तो डूब मरना चाहिए।’