
बॉलीवुड (Bollywood) का मीटू मूवमेंट (Metoo Movement) काफी पॉपुलर हुआ था और तब कई स्टार्स ने सनसनीखेज खुलासों से फैंस को दंग कर दिया था. हालांकि, कई खुलासों पर काफी विवाद भी हुआ था. लेकिन अब इंटरनेट पर बॉडी पॉजिटिविटी मूवमेंट (Body Positivity Movement) काफी तेजी से फैल रहा है. कई अभिनेत्रियां इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में न्यूड फोटोशूट काफी आम हैं. कई अदाकाराओं के टॉपलेस और न्यूड फोटोशूट वायरल हो चुके हैं. लेकिन जिस अभिनेत्री से हम आपको रूबरू कराएंगे वो बाकी अभिनेत्रियों की स्लिम नहीं है बल्कि काफी मोटी हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी बॉडी पॉजिटिविटी को सपोर्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है.
प्लस साइज नौकरानी का न्यूड फोटोशूट
जिस अभिनेत्री के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है वनिता खरात (Vanita Kharat). अगर आप नाम से नहीं पहचान पाएं तो आपको याद दिला दें, शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में प्लस साइज ‘नौकरानी’ पुष्पा के किरदार में नजर आने वाली कोई और नहीं बल्कि वनिता खरात ही हैं.

अब वनिता ने अपने शरीर को वैसा ही अपनाने और बेझिझिक फ्लॉन्ट के लिए पॉजिटिविटी मूवमेंट में हिस्सा लिया है. साथ ही दुनिया को एक पॉजिटिव संदेश दिया है जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है. ये भी पढ़ेंः- ऐश्वर्या राय से लेकर जीनत अमान तक, जब ये 7 अभिनेत्रियां बिना ब्लाउज के आईं नजर
गर्व है बॉडी पर
वनिता खरात (Vanita Kharat) ने अपनी बिना कपड़ों की तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- “मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है, अपने पैशन पर, अपने कॉन्फीडेंस पर, मुझे अपनी बॉडी पर गर्व है… क्योंकि मैं मैं हूं…!!!”

यूजर्स को वनिता का ये अंदाज काफी लुभा रहा है और कमेंट बॉक्स में फैंस इनकी हिम्मत और सोच की तारीफ कर रहे हैं. लोगों को वनिता पॉजिटिविटी काफी इंप्रेस कर रही है.
जैसी हैं वैसा खुद को अपनाएं
वनिता खरात (Vanita Kharat) ने अपनी बॉडी को वैसा ही एक्सेप्ट किया है जैसी वो हैं. वनिता उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं जो अपने मोटापे के कारण खुद को खूबसूरत नहीं समझती. जबकि हर एक महिला खूबसूरत होती है. जरूरी नहीं कि, दुबलापन ही आपको खूबसूरत महसूस कराए.

इसलिए आप जैसी हैं वैसा ही खुद को मानें और खुश रहें. तभी आप दुनिया को वनिता की तरह एक पॉजिटिव मैसेज दे पाएंगी. आपको हमारी स्टोरी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.