अरबों की संपत्ति तथा आलीशान महल के मालिक हैं सौरव गांगुली, रिटायरमेंट के बाद भी कमा रहे करोड़ों!

sourav-ganguly2-800x582

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान तथा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने खेल से अनेकों बार करोड़ों भारतीयों को सिर गर्व से ऊंचा किया है, फिलहाल गांगुली बतौर बीसीसीआई प्रेसीडेंट भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं, अध्यक्ष पद का काम संभालने के लिये गांगुली बीसीसीआई से कोई सैलरी नहीं लेते हैं, हालांकि फिर भी उनकी कमाई साल में करोड़ों रुपये में है।

कितनी संपत्ति के मालिक
सीएनॉलेज डॉट कॉम के अनुसार सौरव गांगुली की कुल संपत्ति करीब 416 करोड़ रुपये है, इसमें उनकी चल तथा अचल दोनों संपत्ति शामिल है, 
sourav-GANGULYकोलकाता में उनका एक आलीशान महलनुमा बंगला है, उनका ये बंगला अंदर से काफी भव्य है, गांगुली खुद कई बार अपने घर के अंदर की झलका दिखा चुके हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सौरव गांगुली एंडोर्समेंट से पैसे कमा रहे हैं, चर्चित ब्रांड प्यूमा के साथ उनका करार है, जिसके लिये उन्हें सलाना 1.35 करोड़ रुपये मिलते हैं। 
sourav-gangulyइसके अलावा डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड ब्रांड एंबेसडकर के लिये 1 करोड़ रुपये सलाना चार्ज करते हैं,

ये ब्रांड भी
इसके अलावा गांगुली जेएसडबल्यू सीमेंट, अजंता शूज, माई 11 सर्किल, टाटा टेट्ले, एसिलर लेंस तथा सेनको गोल्ड को भी एंडोर्स करते हैं। sourav-ganguly1गांगुली अडानी ग्रुप के फॉर्च्यून ऑयल को भी एंडोर्स करते हैं, कुल मिलाकर वो हर साल सिर्फ एंडोर्समेंट से ही करोड़ों की कमाई कर लेते हैं।

close