कंगना-दलजीत के बीच ट्विटर वॉर, कहा- कंगना को बनाना चाहता हूं अपनी पीआर! पढ़े कंगना का पलटवार


कंगना रनौत और दलजीत दोसांझ के बीच एक बार फिर से ट्वीटर वॉर शुरू हो गया है। दोनों एक बार फिर से ट्विटर पर एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह ट्विटर वॉर किसान आंदोलन के बयानों के चलते शुरू हुई थी। अब ऐसे में यह एक अलग ही रुख जा रही है। अभिनेत्री कंगना ने दलजीत पर किसान आंदोलन के बीच विदेश में छुट्टी मनाने का आरोप लगाया था।

विदेश से ट्विटर पर अपनी 4 तस्वीरें पोस्ट करने के बाद कंगना ने दलजीत दोसांज के लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा था- कि वाह… मेरे भाई… देश में आग लगाकर किसानों को सड़क पर बिठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं। वाह इसे कहते हैं लोकल क्रांति…

कंगना के इस हमले के बाद दलजीत दोसांज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि इसे किसानों से क्या दिक्कत है? मैडम जी पूरा पंजाबी किसानों के साथ है। आप ट्विटर के भूलेखे में जिंदगी जी रहे हो… आपकी कोई बात भी नहीं कर रहा।

Social Media

वहीं अब कंगना ने दलजीत दोसांझ के रिप्लाई का जवाब दिया है। इस दौरान कंगना ने अपने ट्विटर पर लिखा- वक्त बताएगा दोस्त… कौन किसानों के हक के लिए खड़ा है और कौन किसानों के खिलाफ है। सौ झूठ एक सच को छुपा नहीं सकते और जिसको सच्चे दिल से चाहो वह तुम्हें कभी नफरत नहीं कर सकता… तुम्हें क्या लगता है तुम्हारे कहने से पंजाब मेरे खिलाफ हो जाएगा। हा हा हा… इतने बड़े सपने मत देखो, दिल टूट जाएगा।

वहीं दलजीत दोसांझ और कंगना के बीच लगातार बढ़ रहे ट्वीटर वॉर पर दलजीत दोसांझ कंगना के रिप्लाई का तेजी से जवाब दिया। उन्होंने लिखा इसे मैं अपने पीआर के लिए ना रख लूं… दिमाग से तो जाता ही नहीं मैं इसके…। दलजीत द्वारा कंगना को ट्विटर पर दी गई प्रतिक्रिया का मजाकिया अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

कंगना को लेकर पीआर प्रतिनिधि के तौर पर कही गई दलजीत की यह बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ऐसे में ट्विटर पर दोनों के बीच छिड़ी जंग अब लगातार बढ़ती जा रही हैष अब लोग कंगना के पलवार का इंतजार कर रहा हैं।

close