सोशल मीडिया पर पति हुआ ट्रोल तो इस अभिनेत्री ने दिया जवाब, कहां मैं भी वर्जिन नहीं हूं


मुम्बई। हास्य धारावाहिकों के कलाकारों की निजी जिन्दगी में दर्शक हमेशा झाकनें की कोशिश करते है। बेहद लोकप्रिय कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं में अब गोरी मेम यानि अनीता भाभी के रोल में नजर आने वालीं सौम्या टंडन अब नजर नहीं आएंगी। उनकी जगह अब नेहा पेंडसे लेंगी। नेहा  सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अनीता भाभी के रोल में बेहद चर्चित हुईं सौम्या टंडन से अब नेहा पेंडसे की तुलना की जा रही है। नेहा पेंडसे का अभिनय के क्षेत्र में लम्बा अनुभव है और इस ब्रेक के जरिए वह अपनी बड़ी पहचान बना सकती हैं। बिग बॉस सीजन 12 का भी हिस्सा रह चुकीं नेहा पेंडसे को सबसे ज्यादा पहचान लाइफ 

मे आई कम इन मैडम से मिली थी। नेहा कई फिल्मों में भी वह नजर आ चुकी हैं। 1999 में आईं प्यार कोई खेल नहीं, दाग: द फायर जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2002 में आई देवदास फिल्म में भी दिखी थीं। सूरज पे मंगल भारी में भी नेहा पेंडसे ने अभिनय किया था। नेहा पेंडसे ने बीते साल ही कारोबारी शार्दूल सिंह बयास से शादी की थी। शादी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने ट्रोल भी किया था। इसकी वजह यह थी कि उनके पति की यह तीसरी शादी थी। इस पर नेहा पेंडसे ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा था कि आखिर लोग शार्दूल के तलाकशुदा होने को लेकर सवाल क्यों कर रहे हैं? मैं भी वर्जिन नहीं हूं।



मैं इस बात के लिए शार्दूल की सराहना करती हूं कि उन्होंने उन महिलाओं के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया, जिनसे वह प्यार करते थे। यही नहीं नेहा ने ट्रोल्स को दोटूक जवाब देते हुए कहा था कि वह यह तथ्य छिपाना नहीं चाहती हैं कि शार्दूल पहले से शादीशुदा रहे हैं। हमने एक-दूसरे के इतिहास को जानते हुए खुले दिल से साथ आने का फैसला लिया है। हमारे निर्णय बहुत अच्छे हैं। इसलिए हमें इस तरह की बातों का कोई डर नहीं है। नेहा से शादी से पहले ही शार्दूल के दो बच्चे थे जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। इस पर जवाब देते हुए नेहा पेंडसे ने कहा था कि मैं बड़ी बेटी और उनकी पहली पत्नी से मिल भी चुकी हूं।

यहां तक कि बेटी सोशल मीडिया पर फ्रेंड भी है। नेहा पेंडसे ने कहा कि उन लोगों से मेरी मुलाकात काफी अच्छी थी। सभी एक दूसरे को जानते भी थे। वे लोग यह मानते थे कि उनका संबंध आपसी सहमति से समाप्त हुआ है। ज्ञात हो कि भाबी जी घर पर हैं उन धारावाहिकों में से एक है, जिनकी टीआरपी काफी ज्यादा है। दर्षक इसके हर अंक का इंतजार करते हैं। लोकप्रियता के मामले में कई बार इसकी तुलना तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की जाती रही है। अनीता भाभी के रोल से अलग होने वालीं सौम्या टंडन से पहले शिल्पा शिंदे भी इस शो से अलग हो चुकी हैं।

close