भोपाल। भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर कोविशील्ड और कोवैक्सीन सर्शत मंजूरी मिल गई है. जल्द ही देश में आम नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह पहले वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.
सीएम शिवराज ने कहा है कि मैंने फैसला किया है कि मैं पहले वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, पहले जो प्रथामिकता वाले समूहों को टीका लगाया जाए, इसके बाद मेरा नंबर आएग. वहीं सीएम ने कहा कि प्रमुखता ग्रुप वालों को टीका लगवाने की तैयारी के लिए सभी को एक साथ जुटना होगा.
सेंट्रल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने रविवार को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक को बिक्री और वितरण के लिए कोवैक्सीन बनाने की अनुमति दे दी. इससे पहले स्वदेशी कोरोनावायरस वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए नियामक स्वीकृति मिली थी. एक शीर्ष सूत्र ने बताया, "सेंट्रल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड को बिक्री के लिए दवा निर्माण की अनुमति दे दी. "
इससे पहले रविवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) वी.जी. सोमानी ने घोषणा की कि भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' को 'आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग' के लिए अनुमति दी गई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 'कोविशिल्ड' वैक्सीन को भी मंजूरी दी गई है.