
विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसके बाद गौतम गंभीर ने उनकी आलोचना की है, अब गौती ने कोलकाता नाइट राइडर्स, की तारीफ की है, केकेआर की इस तारीफ की वजह हैं दिनेश कार्तिक, दरअसल आईपीएल के 14वें सीजन से पहले आरसीबी ने अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिसमें क्रिस मौरिस भी शामिल हैं, वहीं केकेआर ने आईपीएल 2021 के लिये अपने पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को रिटेन किया है, ऐसे में केकेआर की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि आरसीबी और केकेआर की टीम में यही फर्क है।
पिछला सीजन खराब
आईपीएल 2021 के फरवरी में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर ने दिनेश कार्तिक को रिटेन करने का फैसला लिया है, केकेआर को 2 बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लगता है कि ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाले केकेआर आगामी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को खरीदेगी, आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी, केकेआर के पिछले सीजन के बारे में बात करें, तो शाहरुख खान की टीम का सीजन कुछ खास नहीं रहा था।
बीच में छोड़ी थी कप्तानी
दिनेश कार्तिक ने पिछले साल बीच में ही केकेआर की कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद अंग्रेज क्रिकेटर मॉर्गन को कप्तान बनाया गया था, खराब सीजन और दिनेश कार्तिक के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम प्रबंधन ने उन्हें रिटेन करने का फैसला लिया है, ऐसे में गंभीर ने ना सिर्फ केकेआर के इस फैसले की तारीफ की है, बल्कि साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी पर तंज भी कसा है।
यही फर्क है
गौती ने कहा कि कार्तिक को बरकरार रखने का ये फैसला केकेआर के पूर्व कप्तान का मनोबल बढाएगा, पिछले साल दिनेश के लिये सीजन खास नहीं रहा, उन्हें कप्तानी से भी हटा दिया गया, लेकिन बावजूद इसके अगर आप उन्हें रिटेन करते हैं, तो ये दिखाता है, कि फ्रेंचाइजी आपको सपोर्ट करती है, इसी वजह से उनका आत्मविश्वास बढता है, यही फर्क केकेआर और आरसीबी में है।