पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पार्टी की सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया था. लोजपा अब नए साल में नए अवतार में दिखने वाली है. लोजपा का मानना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कई नए साथी पार्टी से जुड़े. नए साल में पार्टी फिर से नई कमेटियों का गठन करेगी. नई कमेटी में नए और पुराने लोगों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही पार्टी में शामिल हुए नए लोगों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, "लोजपा परिवार समेत बिहार वासियों और देशवासियों के लिए 2020 काफी दुखदायी साल रहा. लोजपा ने पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को खो दिया. लोजपा को बिहार विधानसभा चुनाव में हार मिली. लोजपा को राज्यसभा की एक सीट भी रामविलास पासवान के देहांत के बाद गंवानी पड़ी."

"लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली में बैठे हुए हैं और कार्यकर्ताओं का चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दे रहे हैं. उन्हें जमीन पर उतरकर देखना चाहिए कि उनकी पार्टी की क्या स्थिति है."- नीरज कुमार, पूर्व मंत्री और एमएलसी, जदयू

लोजपा से मिल रही जानकारी के अनुसार जल्द ही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आम जनता के बीच होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार की जनता ने जो भरपूर प्यार दिया है उसको लेकर चिराग धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे. लोजपा का मानना है कि हमने जरूर बिहार विधानसभा चुनाव में एक सीट पर ही फतह पाया है परंतु 2400000 वोट और पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत में भी 2 गुना की बढ़ोतरी हुई है.