भिंड के दबोह में लावारिस घायल शख्स को अस्पताल ने निकाला बाहर, SDM के दखल के बाद मिला इलाज


भिंड। समाज के अभावग्रस्त और लाचार लोगों की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है. लेकिन कई बार व्यवस्थाएं अच्छे कार्यों में भी आड़े आ जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र में. यहां के देवरी तिराहे पर 20 दिन से एक शख्स लावारिस हालत में जख्मी पड़ा था. समाजसेवी संतोष चौहान की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने उसे दबोह हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. लेकिन हॉस्पिटल में उस लावारिस को इलाज नहीं मिला. अस्पताल ने उसे जख्मी हालत में ही बाहर निकाल दिया .

SDM के दखल के बाद मिला इलाज

समाजसेवी संतोष चौहान को जब ये पता चला, तो उन्होंने कुछ लोगों को साथ लेकर लावारिस व्यक्ति की सार संभाल की और लहार एसडीएम से भी बात की, ताकि गरीब आदमी को इलाज मिल सके. आखिरकार एसडीएम के निर्देश पर गरीब लावारिस शख्स को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

close