आखिरकार कोरोना(Corona) के चलते बंद हुए स्कूलों(schools) में रौनक आ ही गई. कई महीनों से बंद स्कूलों को फिर से खोलने का निर्देश यूपी सरकार से मिल गया है. यूपी में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के स्कूल 10 फरवरी से खुल जाएंगे. वहीं अगर बात करें 1 से लेकर कक्षा 5 तक के स्कूलों के बारे में तो आने वाले 1 फरवरी से सारे प्राइमरी स्कूल भी खुल जाएंग. शासन के आदेश के बाद ही बेसिक शिक्षा आयोग ने ये ऐलान किया है. बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेखुमा कुमार(Rekhuma Kumar) की ओर से जारी शासनादेश में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूलों में सावधानी और कोविड प्रोटोकॉल(Covid protocol) को ध्यान में रखकर काम करने की बात कही है.
पहले के जैसे शुरु होगी पढ़ाई
आपकों बता दें कि कोरोना के विस्तार को देखते हुए पिछले साल में 13 मार्च को सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया था. अब सबसे पहले क्लास 9 से लेकर 12 तक के स्कूलों को अक्टूबर में खोला गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अब पहले के जैसे ही पढ़ाई शुरु की जाएगी, जैसे कोरोनाकाल के पहले स्कूल का संचालन किया जाता था. अब वैसे ही पढ़ाई होगी. इसके साथ साथ यूपी सरकार ने स्कूल खोलने के साथ कुछ गाइडलाइन्स को ध्यान में रखने की बात कही हैं. आइए आपकों बताते है कि सरकार ने किन गाइडलाइन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.
1- कक्षा में टीचर को ध्यान रखना होगा कि बच्चे स्कूल में मास्क लगाकर ही आएं है या नहीं.
2- क्लास में जो भी बच्चा मास्क लगाकर नहीं लगाए मिलेगा तो उसके पेरेन्ट्स को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे.
3- विद्यालय में एंट्री के समय बच्चों के हाथ जरूर सैनिटाइज कराए जाए.
4- स्कूल में क्लास के अंदर कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर बच्चों को बैठाया जाएगा.
5- स्कूल में हैंड वाश होना बहुत जरूरी है, जिससे बच्चे समय समय पर हाथ धो पाए.
6- बच्चों के लंच से पहले बच्चों को साबुन और हैंड वॉश से हाथ धुलवाना जरूरी होगा.
7- प्रार्थना के समय बच्चों के खड़े होने या बैठने में दूरी बनाई जाएगी.