
क्रिकेट खेलने वाला प्रत्येक खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता हैं. जिसमें से कुछ होनहार खिलाड़ी ही अपने सपने को पूरा कर पाते हैं लेकिन कुछ ही मैच खेलने के बाद टीम से बाहर हो जाते हैं. जबकि कंसिस्टेंट प्रदर्शन करने वाले सालों तक खेलते हैं.
किसी भी खिलाड़ी 100 टेस्ट खेलना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता हैं लेकिन कुछ चुनिन्दा खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पढाव पर ये कीर्तिमान हासिल करते हैं. लेकिन आज इस लेख में हम 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेले हैं.
4) मार्क बाउचर- 30 वर्ष 39 दिन (2007)
अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने वाले साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. बाउचर ने 1997 में 19 साल की उम्र टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद साल 2007 में सिर्फ 30 वर्ष और 39 दिन की उम्र मे 100वां टेस्ट खेला था.
बाउचर ने अपने टेस्ट करियर में 147 मैचों में 5 शतकों की मदद से 5515 रन बनाए हैं. इसके आलावा उन्होंने टेस्ट में 532 कैच और 23 स्टंप भी किये हैं.
3) जो रूट- 30 वर्ष और 37 दिन (2021)
इंग्लैंड के कप्तान चेन्नई में भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. रूट ने साल 2012 में 22 वर्ष की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने 30 वर्ष और 37 दिन की उम्र में भारत के विरुद्ध ही 100 टेस्ट खेलना का कारनामा किया हैं.
रूट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 181 पारियों में 49.39 की औसत और 19 शतकों की मदद से 8249 रन बनाए हैं. आपको बता दें अगर जो रूट इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे तो सचिन तेंदुलकर के रनों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
3) सचिन तेंदुलकर- 29 वर्ष 134 दिन (2002)
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में महज 16 वर्ष की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने 2002 में सिर्फ 29 वर्ष और 134 दिन की उम्र में 100 टेस्ट खेलने का कारनामा किया था. सचिन का ये रिकॉर्ड करीब एक दशक तक कोई नहीं तोड़ पाया था.
तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में खेले 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत और 51 शतकों की मदद से रिकॉर्ड 15921 रन बनाने या कारनामा किया हैं.
1) एलिस्टर कुक- 28 वर्ष और 353 दिन (2013)
इग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज हैं. कुक ने साल 2006 में भारत के खिलाफ सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके सिर्फ 7 साल उन्होंने 2013 में 28 वर्ष इर 353 दिन की उम्र में 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हसिल की थी.
कुक ने अपने टेस्ट करियर में 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए हैं, जिसमे 33 शतक और 57 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.