
झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां प्रेमिका और पत्नी ने मिलकर एक शादीशुदा मर्द का बंटवारा कर लिया। इस समझौते के मुताबिक अब शख्स हर हफ्ते में 3-3 दिन उनके साथ रहेगा । हफ्ते में एक दिन उसे अपने लिए जीने का भी समय मिला है । इस शादीशुदा आदमी का पहली पत्नी से एक बच्चा भी है । जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका से कुंवारा होने का ढोंग रचकर शादी भी कर ली ।
गिरफ्तारी का वारंट
रांची में जिस पति का बंटवारा तीन-तीन दिनों के लिए हुआ है, अब उसे कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है । जिसके बाद उसकी पत्नी बचाव में उतर आई है । ऐसी खबर है पुलिस की छापेमारी से पहले ही पत्नी ने उसे भगा दिया। जब पुलिस उसके घर पहुंवी तो पत्नी बचाव में कह रही कि उसे हाजिर करने का दबाव बनाया जा रहा है। ये मामला 15 जनवरी का है, मामला कोकर तिरिल रोड निवासी राजेश महतो का है ।
दूसरी पत्नी रखने का आरोप
सारा मामला बीते 15 जनवरी 2020 को सदर थाने पहुंचा, उस समय उस पर पहली पत्नी के रहते दूसरी पत्नी रखने का आरोप लगाया था। पहली पत्नी arrदूसरी पत्नी के साथ नहीं रखने का दबाव बना रही थी । खूब किचकिच के बीच पुलिस के सामने अनोखा समझौता हुआ था। जिसमें तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रहने और एक दिन छुट्टी की डील हुई थी। यह डील जब कुछ ही दिनों में टूट गई तो दूसरी पत्नी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा एफआईआर भी दर्ज करा दी ।
पुलिस अब करेगी गिरफ्तार
मामले में कोर्ट की ओर से वारंट जारी हुआ है, पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है । दरअसल कुछ समय पहले राजेश महतो नाम का ये शख्स पत्नी और बच्चे को छोड़ प्रेमिका संग फरार हो गया था । पत्नी ने इसकी शिकायत सदर थाने में की थी। वहीं खुद को दूसरी पत्नी बता रही महिला के परिजनों ने भी उस पर अपहरण का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। अब जब सदर थाने की पुलिस ने राजेश को पकड़ तो प्रेमिका के सामने उसके शादीशुदा होने का राज भी खुल गया । राज खुलने के बाद पत्नी और प्रेमिका के बीच राजेश के लिए झगड़ा हो गया, जिसका निपटारा पुलिस ने समझाौता कराकर किया ।