इंदौर। सफाई में लगातार 4 वर्षों से देश में नंबर वन इंदौर शहर बीते दिनों निगम कर्मियों के कृत्य को लेकर देशभर में शर्मसार हुआ था. इसमें कई लोगों को उनके परिवार से अलग हो गए थे, तो कई घटना वायरल वीडियो के जरिए अपने परिवार से मिल भी गए. इन्ही में से एक हैं चंदन नगर के पास दामोदर नगर के रहने वाले अनिल सालवी.
निगम कर्मियों का बुजुर्गों को शहर से बाहर छोड़ने वाले वीडियों और फोटो को अनिल सालवी की पत्नी पुष्पा सालवी ने नगर निगम अधिकारियों से संपर्क किया और बताया कि अखबारों में छपी तस्वीर में व्यक्ति उनके पति अनिल सालवी हैं, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चंदन नगर थाने में दर्ज करवाई थी.
नगर निगम कर्मचारियों ने पुष्पा सालवी को उक्त व्यक्ति के पास ले गए, जहां पुष्पा सालवी ने उसकी पहचान की उसके बाद उन्हें अपने साथ लेकर अपने घर आ गईं. अब दोनों ही पति-पत्नी खुश हैं. लेकिन नगर निगमकर्मियों के बर्ताव से नाखुश भी की उन्होंने पति को घर लाने में कोई मदद नहीं की.