कानपुर: महानगर में एक बार फिर पुलिस की छवि खराब करने वाली एक घटना सामने आई है. चकेरी थाने क्षेत्र में एक गरीब विकलांग लाचार महिला ने पुलिस वालों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. महिला की बेटी को एक महीने पहले कुछ लोग उठा ले गए थे, पुलिस उसको ढूंढने के लिए इस मजबूर महिला से हर बार दो ढाई हजार रुपए डीजल के नाम पर लेती रही. इसके बावजूद न महिला की बेटी बरामद की न कोई आरोपी पकड़ा. इन सबसे थक हार कर महिला ने एसएसपी से शिकायत की. तब एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच के आदेश दिए.
पुलिस ने गाड़ी में भरवाया डीजल
महिला की 15 साल की नाबालिग बेटी को एक महीने पहले ठाकुर नाम का व्यक्ति उठाकर ले गया था. जिसकी चकेरी पुलिस ने एफआईआर तो लिखी, लेकिन जांच करने वाली पुलिस महिला से बेटी खोजने के नाम पर दो ढाई हजार का डीजल हर बार जबरन भरवाती रही. कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है. महिला ने कहा कि साहब झूठ नहीं बोलूंगी. पुलिस को पैसा नहीं दिया. केवल तीन चार बार इधर उधर से मांग कर पुलिस की गाड़ी में डीजल भरवाया है.
महिला ने बताया कि उसकी बेटी को लगभग 1 महीने पहले एक व्यक्ति उठाकर ले गया था. पुलिस ने अब तक न तो बेटी बरामद की हा न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि उसके अब तक 15 हजार खर्च हो गए हैं. वहीं महिला ने एसएसपी से इसकी शिकायत की है. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि महिला की बेटी को बरामद करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा पुलिस पर जो आरोप है, उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी.