
बॉलीवुड की फाइटर गर्ल कंगना रनौत(Kangana Ranaut) आए दिन किसी ना किसी वाद विवाद में फंसी ही रहती है। कंगना की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं लेती है। कंगना का तो नाम हमेशा ही उनकी अनोखी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में बना ही रहता है। इस बार कंगना रनौत की मुश्किलों का कारण जावेद अख्तर(Javed Akhtar) बन गए है। मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट(magistrates Court) अब कंगना रनौत के पीछे लग गई है। जावेद अख्तर के मानहानि मामले मे मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट की साइड से कंगना को एक नोटिस जारी किया गया है।
मानहानि का लगाया केस
दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत का ट्विटर वॉर शुरु हो गया है। कंगना रनौत ट्वीट के माध्यम से अपनी कट्टर बयानबाजी करती रहती है। इसी बीच कुछ समय पहले जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर इनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। जावेद अख्तर ने अपने बयान में कहा था कि कंगना ने उनके खिलाफ कई न्यूज चैनलों पर गलत बयान दिए हैं, जिसके कारण से उनकी छवि पर काफी असर पड़ा है, जिसके कारण जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जावेद अख्तर की शिकायत पर भड़की कंगना ने सोशल मीडिया पर बयानबाजी की थी। अपने ट्वीट में कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘आज एक और समन आया है मेरे लिए। तुम सब साथ आ जाओ। मुझे जेल में डालो, टॉर्चर करो और चाहे तो 500 केस मेरे खिलाफ फाइल करो, लेकिन मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़ूंगी।’ आपकों बता दें कि जावेद अख्तर ने कहा था कि बीते साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में ‘‘गुटबाजी” का उल्लेख करते हुए कंगना ने जावेद अख्तर का नाम भी इसमें लिया था।