नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के निगम प्रत्याशी चौधरी जुबैर के समर्थन में निकाली गई पदयात्रा में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इतने सालों में एमसीडी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.
जीत करेंगे हासिल
उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद के पुत्र चौधरी जुबैर के समर्थन में एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया. यह पदयात्रा नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले निकाली गई. इस दौरान चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि जिस तरह का उत्साह इलाके के लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में है, इससे कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी में उम्मीद जगी है. इस बार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे.