
80-90 के दशक के सुपरस्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला (Trishala) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं। त्रिशाला (Trishala) इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से Q&A (क्वेशन और आंसर- सवाल जवाब) का सेशन कर रही हैं, जिसमें वह फैंस से सीधे रूबरू होती हैं। इस सेशन में वह कुछ फैंस की सुनती हैं कुछ अपनी कहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक बुरे रिलेशनशिप का जिक्र किया और बताया कि उनका ब्वॉयफ्रेंड कैसे उनके साथ बुरा बर्ताव करता था।
आत्म सम्मान भी पीछे छोड़ दिया था
त्रिशाला (Trishala)कहती हैं कि मैं इसे डेटिंग इस लिए कह रही हूं कि उसमें मैं खुद को ही डेट कर रही थी, वो तो इसमें कभी था ही नहीं, पर मुझे उस इंसान को मनाना पड़ा कि साथ में रहना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इस रिलेशनशिप में मैंने अपना आत्म सम्मान भी पीछे छोड़ दिया था, खुद के लिए इज्जत नहीं थी, जीरो-बाउंड्रीज थी, कहीं ना कहीं खुद से नफरत करती थी। खैर वह बहुत लंबी कहानी है, अब मैंने उसे छोड़ दिया है। त्रिशाला (Trishala)आगे लिखती हैं, मैंने अपने ऊपर सालों काम किया और अपनी अंतरात्मा को जाने की कोशिश की और बहुत कुछ सीखा। अब मैं यहां हूं।