सामने आया सिद्धू के पोस्ट होने वाले वीडियो का सच, इस जगह से चल रही अपलोडिंग


बीते गणतंत्र दिवस(Republic Day) को किसान आंदोलन का एक अलग ही रूप देखने को मिला था. इस दिन लालकिले(Red Fort) पर हुए विवाद में मुख्य भूमिका निभाने वाले इंसान की पहुंच तक अभी पुलिस पहुंच ना पाई. वो आरोपी है, दीप सिद्धू. उनपर 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा के होने के बाद भी  दीप सिद्धू को अभी तक कोई पकड़ नहीं पाया है. 26 जनवरी के बाद से ही पुलिस के हाथ नहीं आया है.

पंजाब में लगातार हो रही छापेमारी

घटना के बाद से ही दीप सिद्धू फिल्मों के विलेन अंदाज में फरार घूम रहा है. सिद्धू को ढ़ूढने के लिए क्राइम ब्रांच की तमाम टीम पंजाब में जगह जगह पर छापेमारी कर रही है, लेकिन सिद्धू को पकड़ने में उनको कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने दीप सिद्धू को पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा है. इतना सब करने के बावजूद भी सिद्धू से जुड़ी कोई जानकारी हाथ नहीं आई है.
पुलिस के अनुसार दीप सिद्धू के बारे में पुलिस जांच के दौरान एक चौंका देने वाली खबर मिली है. पुलिस के बताए अनुसार जो वीडियो दीप सिद्धू  के फेसबुक पर अपलोड होती है, वो सिद्धू खुद ना बनाकर अपनी  महिला दोस्त से अपलोड करवाता है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि ये महिला दोस्त भआरत की जगह विदेश में है और वहां से सिद्धू के इन वीडियो को अपलोड करती है, इससे साफ पता चल रहा है कि इसके पीछ सिद्धू की चाल जांच एजेंसियों को भटकाने की है.

जल्द होगा पुलिस की गिरफ्त में

जिस तरीके से दीप सिद्धू एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह पुलिस से लुका छिपी खेल रहा है , इससे ये तो पता चलता है कि उसको पकड़ना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये नामुमकिन भी नहीं है. ऐसा नहीं कि पुलिस उस तक पहुंच नहीं पाएगी. पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि दीप सिद्धू को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

close