नई दिल्ली: राजधानी में आतंकी घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार सक्रिय रहती है. दिल्ली पुलिस द्वारा वर्ष 2020 में सबसे अधिक सक्रियता दिखाते हुए बीते 5 वर्षों में सबसे अधिक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि स्पेशल सेल के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.
पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के अनुसार स्पेशल सेल ने पिछले दिनों अलग-अलग आतंकी संगठनों का पर्दाफाश किया है. असम के आईएसआईएस मॉड्यूल में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. वह दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उन्होंने असम के दूधनोई में आयोजित होने वाले रास मेला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आईडी ब्लास्ट की साजिश रची थी, लेकिन उन्हें मेले के पास से ही स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था.
साल | आतंकी संख्या |
2016 | 16 |
2017 | 11 |
2018 | 08 |
2019 | 05 |
2020 | 32 |
हथियारों को लेकर भी बड़ा एक्शन
दिल्ली पुलिस सुरक्षा के लिए अवैध हथियारों को लेकर भी बड़ा एक्शन लेती है. पुलिस द्वारा वर्ष 2020 में 2395 देशी कट्टे, 317 रिवाल्वर, 23 राइफल और 5138 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर के अनुसार राजधानी में मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, धार, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, ग्वालियर, सेंधवा, धनबाद, खगड़िया और मुंगेर से हथियार बनाकर सप्लाई किए जाते हैं. सड़क के रास्ते इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गुरुग्राम आदि के रास्ते यह दिल्ली में आते हैं. वही ट्रेन के रास्ते पश्चिमी यूपी और एनसीआर से हथियार लाए जाते हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा न केवल हथियार की बरामदगी की जाती है बल्कि इसके सोर्स का भी पता लगाया जाता है. इस कड़ी में कई ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया गया है और फैक्ट्री में भी पुलिस पहुंची है.
912 ड्रग्स तस्कर हुए गिरफ्तार
पदार्थ का नाम | वजन |
हेरोइन | 94 किलो |
कोकीन | 1 किलो |
चरस | 24 किलो |
गांजा | 4396 किलो |
अफीम | 29 किलो |