दिल्ली पुलिस ने पकड़े पांच वर्षों में सबसे अधिक आतंकी, साजिश हुई विफल

 


नई दिल्ली: राजधानी में आतंकी घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार सक्रिय रहती है. दिल्ली पुलिस द्वारा वर्ष 2020 में सबसे अधिक सक्रियता दिखाते हुए बीते 5 वर्षों में सबसे अधिक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि स्पेशल सेल के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.

पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के अनुसार स्पेशल सेल ने पिछले दिनों अलग-अलग आतंकी संगठनों का पर्दाफाश किया है. असम के आईएसआईएस मॉड्यूल में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. वह दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उन्होंने असम के दूधनोई में आयोजित होने वाले रास मेला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आईडी ब्लास्ट की साजिश रची थी, लेकिन उन्हें मेले के पास से ही स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था.

इसके अलावा तमिलनाडु मॉड्यूल के आईएसआईएस आतंकियों को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. वर्ष 2014 में उन्होंने हिंदू यूनानी लीडर केपी सुरेश की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद वह नेपाल होते हुए अफगानिस्तान भाग गए थे. खालिस्तानी आतंकियों का भी स्पेशल सेल द्वारा वर्ष 2020 में पर्दाफाश किया गया. शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के आरोपी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया.

वर्ष पकड़े गए आतंकी

सालआतंकी संख्या
201616
201711
201808
201905
202032

हथियारों को लेकर भी बड़ा एक्शन

दिल्ली पुलिस सुरक्षा के लिए अवैध हथियारों को लेकर भी बड़ा एक्शन लेती है. पुलिस द्वारा वर्ष 2020 में 2395 देशी कट्टे, 317 रिवाल्वर, 23 राइफल और 5138 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर के अनुसार राजधानी में मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, धार, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, ग्वालियर, सेंधवा, धनबाद, खगड़िया और मुंगेर से हथियार बनाकर सप्लाई किए जाते हैं. सड़क के रास्ते इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गुरुग्राम आदि के रास्ते यह दिल्ली में आते हैं. वही ट्रेन के रास्ते पश्चिमी यूपी और एनसीआर से हथियार लाए जाते हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा न केवल हथियार की बरामदगी की जाती है बल्कि इसके सोर्स का भी पता लगाया जाता है. इस कड़ी में कई ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया गया है और फैक्ट्री में भी पुलिस पहुंची है.

912 ड्रग्स तस्कर हुए गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के बावजूद मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर एक्शन लिया गया. पुलिस ने बीते वर्ष 912 ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर 748 मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा 120 इनामी बदमाश भी वर्ष 2020 में पकड़े गए हैं. 8 बदमाशों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मकोका लगाई है और 1335 भगोड़े गिरफ्तार किए गए हैं.

मादक पदार्थ बरामदगी

पदार्थ का नामवजन
हेरोइन94 किलो
कोकीन1 किलो
चरस24 किलो
गांजा4396 किलो
अफीम29 किलो


close