सीधी बस हादसे की कहनी चश्मदीद की जुबानी


सीधी। जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया. रामपुर नेकिन के पाटन पुलिया के पास यात्री से भरी बस नगर में गिर गई. बस सीधी से सतना जा रही थी. घटना में 39 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सीधी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. जबकि बाकी यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है.

वहीं इस बारे में जैसे ही वहां के स्थानीय लोगों को पता चला तो वो भी मौके पर मदद के लिए पहुंचे. ऐसे ही एक स्थानीय मनेज ने बताया की जब उन्हें सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे उस दौरान दो लड़कियां लोगों ने नहर में से निकाल रही थी और कुछ और लोग उनकी मदद कर रहे है, तब उन्होंने स्थानीय विधायक और एसपी को फोन कर इसकी सूचना दी, उन्होनें बताया तबतक साथ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.

गौरतलब है कि कल रात से पुलिया पार जाम होने की वजह से बस शॉर्टकट रास्ते से जा रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

एमपी में बड़ा बस हादसा, 39 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

कैसे हुआ हादसा

बस को ड्रायवर जाम की वजह से संकरे रास्ते पर लेकर गया. बस ड्राइवर ने संतुलन खोया और हादसा हो गया. कहा जा रहा है कि बस की क्षमता 32 सवारियों की थी. इसमें अवैध तरीके से 54-55 यात्रियों को ले जाया जा रहा था. रूट बदलने और संकरे रास्ते के चलते बस दुर्घटना हुई. मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

close