अमित शाह से चार गुना ज्यादा कमाती है पत्नी सोनल, इतनी है संपत्ति, दिलचस्प है प्रेमकहानी

amit shah wife sonal love story-income

अक्सर जब हम किसी कपल की प्रेमकहानी (Love Story) की बात करते हैं तो वह बॉलीवुड से होता है. लेकिन कुछ ऐसी भी शानदार जोड़ियां हैं जो पेशे से राजनेता हैं. लेकिन असल जिंदगी में इनकी लवस्टोरी काफी फिल्मी है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और भारत के वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भला कौन नहीं जानता. शाह को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. साल 2014 में शाह की ही रणनीति थी जो मोदी सरकार को फिर से सत्ता की कुर्सी मिली थी. वैसे शाह और मोदी की दोस्ती भी बेहद खास है और इनकी पहली मुलाकात 1982 में हुई थी. तभी से दोनों साथ हैं, जिस वक्त शाह और मोदी पहली बार मिले थे

amit shah

तब वह अहमदाबाद कॉलेज में स्टूडेंट थे और मोदी संघ प्रचारक. यहां से इनकी दोस्ती गहरी होती गई और अब दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. जहां मोदी ने घर-गृहस्थी से खुद को दूर कर लिया तो शाह ने देश की सेवा के साथ पतिधर्म भी बखूबी निभाया. आज हम आपको बताएंगे शाह की निजी जिंदगी और धर्मपत्नी सोनल शाह (Sonal Shah) के बारे में.

23 की उम्र में शादी
जब अमित शाह की आयु सिर्फ 23 साल थी तब उनकी शादी सोनल शाह से हो गई थी. ऐसा कहा जाता है कि, शाह को अपनी पत्नी सोनल से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. शाह एक संपन्न गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं और
amit shah wife sonal income
राजनीति में आने से पहले वह परिवार का प्लास्टिक पाइप का बिजनेस संभालते थे. शाह अपनी 6 बहनों के इकलौते भाई हैं. इनकी दो बहनें शिकागों में रहती हैं. वहीं पत्नी मूलरूप से कोल्हापुर, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं.

सोनल शाह की पढ़ाई
कोल्हापुर से आने वाली सोनल शाह ने प्रिंसेस पद्मराजे गर्ल्स हाई स्कूल, कोल्हापुर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. सोनल को घूमने-फिरने के अलावा शॉपिंग और आध्यात्मिक गाने सुनने का काफी शौक है. इनका एक बेटा है जय शाह.
amit shah-family-son
जिसकी शादी अमित सोनल शाह ने 2015 में ऋषिता पटेल से कराई थी. उस वक्त शाह के परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. शाह अपने परिवार से दूर भले रहते हैं लेकिन परिवार के काफी करीब हैं.

शाह को मिलता है पत्नी का सपोर्ट
पार्टी के इतने बड़े नेता होने के कारण अमित शाह के कंधे पर काफी सारी जिम्मेदारियां हैं. ऐसे में वह अपने परिवार से काफी कम मिल पाते हैं. लेकिन सोनल एक आदर्श पत्नी की तरह अपने कर्तव्य निभाती हैं.
amit shah wife sonal shah
सोनल अपने पति के साथ हर वक्त में साथ खड़ी नजर आती हैं. फिर चाहे वो अमित शाह के बुरे दिन ही क्यों न हो. शाह को अपनी पत्नी की तरफ से पूरा सपोर्ट मिलता है.

शाह से ज्यादा अमीर है पत्नी
2019 के चुनाव के समय अमित शाह द्वारा दिए गए एफिडेविट की मानें तो पिछले 7 सालों में उनकी संपत्ति में पूरे तीन गुना इजाफा हुआ है. 2012 में अमित शाह और उनकी बीवी सोनल की कुल चल और अचल संपत्ति 11.79 करोड़ रुपए थी जो 2019 तक 38.81 करोड़ रुपए हो गई. जानकर हैरानी होगी कि, शाह को 23.45 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली है. इसके अलावा दोनों के बैंक अकाउंट में भी काफी मोटी रकम है. हालांकि,सोनल अपने पति अमित से चार गुना ज्यादा कमाती हैं.
amit shah wife property
रिपोर्ट्स की मानें तो शाह और उनकी पत्नी सोनल की सालाना कमाई 2.84 करोड़ रुपए है. लेकिन इस रकम में शाह के सिर्फ 53.90 लाख रुपए हैं और सोनल की कमाई 2.30 करोड़ रुपए है. जिससे साफ है सोनल अपने पति से ज्यादा कमाती हैं और दंपत्ति के पास 90 लाख रुपये के सिर्फ गहने हैं.

close