इन आसान टिप्स को फॉलो कर जल्द से जल्द बने करोड़पति


हर इंसान के मन में एक सपना होता है कि वो जल्द से जल्द करोड़पति हो जाए. सब लोग इसके लिए मेहनत भी करते है. कोई शेयर बाजार में पैसा लगाता है तो कोई दूसरा उपाय ढूंढता है. अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) के में पैसा लगाकर करोड़पति बनने का सोच रहे हैं तो आपकों कुछ खास टिप्स अपनाना चाहिए, जिससे आपकों कभी पैसे के मामले में रोना नहीं पड़ेगा.

चेक करें कंपनी का वैल्युएशन
पैसा लगाने से पहले इस बात को ध्यान में रखे कि कंपनी का वैल्यूएशन कैसा है. ये न देखें कि शेयर की कीमत कितनी है. आप कंपनी के वैल्युएशन को देखते हुए उसमें पैसा लगाएं. कई बार ऐसा होता है कि 50 रुपये का शेयर 100 रुपए वाले शेयर से ज्यादा अच्छा निकलता है.  इसलिए कंपनी वैल्युएशन का जरूर करें.

डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर पहली नजर
एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में पैसा लगाने से पहले यह चेक कर लें कि आपकी कंपनी डिविडेंड दे रही है या नहीं. अगर कंपनी नियमित तौरर निवेशकों को डिविडेंड दे रही है तो इससे पता चलता है कि कंपनी के पास कैश की कोई कमी नहीं है.

इंतजार करने से बचे
कभी भी पैसा लगाने के लिए वक्त का इंतजार न करें. ऐसा इसलिए क्योंकि आम निवेशक सही समय आने के चक्कर में बाजार में पैसा ही नहीं लगा पाते है और वक्त बीत जाता है, तो वो मार्केट की चाल को देखकर ऊंचे स्तरों पर पहुंचे स्टॉक्स में निवेश कर देते हैं और घाटा उठा लेते हैं.

देखा देखी से रहे दूर

कभी भी ये सोच कर पैसा ना लगाए की सामने वाले इंसान ने लगाया है तो मैं भी लगा दूं. दुनिया के बड़े निवेशक वॉरने बफेट भी निवेशकों को यही सलाह देते हैं. स्टॉक मार्केट में सफल होने का मंत्र (Stock Market investment mantra) है कि आप लोगों को फॉलो न करें, लोग आपको फॉलो करें. इसके अलावा जब दूसरे के दिए लालच में कभी ना आए.

कर्जे वाली कंपनी से रहे दूर

आपको बता दें कि हमेशा निवेश करने से पहले से इस बात को जरूर देख ले कि आपकी कंपनी कर्जे में तो नहीं है, हमेशा उन कंपनी पर निवेश करें, जिन कंपनियों पर कर्ज कम हो ऐसी कंपनियों में निवेश करने का प्लान बनाएं.

close